अमेज़न इंडिया ने संचालित 'डिस्टेंस असिस्टेंट' की शुरुआत की
अन्य देशों में 'डिस्टेंस असिस्टेंट' तकनीकी की सफलता के बाद अमेजन इंडिया ने देश में 'डिस्टेंस असिस्टेंट' लगाने की घोषणा की।
नयी दिल्ली। अमेरिका और कुछ अन्य देशों में 'डिस्टेंस असिस्टेंट' तकनीकी की सफलता के बाद अमेजन इंडिया ने शुक्रवार को देश में अपने परिचालन स्थलों (ऑपरेशनल साइट्स) पर 'डिस्टेंस असिस्टेंट' लगाने की घोषणा करते हुए कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस संचालित यह इनोवेशन रियल-टाइम में साइट पर एसोसिएट्स को सामाजिक दूरी की जानकारी प्रदान करते हुए अन्य लोगों से सुरक्षित नजदीकी बनाए रखने की याद दिलाएगा।
वैश्विक महामारी के बीच एक निवारक सुरक्षा उपाय होने के साथ सामाजिक दूरी जारी रखते हुए, यह स्मार्ट सॉल्यूशन सभी इमारतों में मौजूद अमेज़न इंडिया के हजारों एसोसिएट्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने वाला अगला बड़ा कदम है। व्यक्तिगत आवाजाही को ट्रैक करने और अन्य लोगों से उनकी भौतिक दूरी का पता लगाने के लिए, 'डिस्टेंस असिस्टेंट' आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ऑगमेंटेड रियलिटी और मशीन लर्निंग को उपलब्ध करा कर फायदा पहुंचाता है। रडार स्पीड चेक प्रणाली की तरह ही, यह इनोवेशन अमेज़ॅन इंडिया साइट में आते-जाते समय मॉनिटर, कैमरा और स्थानीय कंप्यूटिंग डिवाइस के जरिये तत्काल विज़ुअल फीडबैक के साथ एसोसिएट्स एक मैजिक-मिरर जैसा अनुभव प्रदान करता है। यह स्टैंडअलोन यूनिट लोगों को उनके परिवेश से अलग करके देखने के लिए मशीन लर्निंग मॉडल का उपयोग करती है।
अमेज़न इंडिया के फुलफिलमेंट सेंटर्स एंड सेफ्टी निदेशक डॉ. करुणा शंकर पांडे ने कहा, "सबसे पहले सुरक्षा के दृष्टिकोण के साथ, हम हर समय अपनी सभी टीम की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए मापनीय (स्केलेबल) प्रौद्योगिकी समाधान में निवेश कर रहे हैं। हमें खुशी है कि हम भारत में अपनी सभी साइट पर इस वैश्विक नवाचार को शुरू कर रहे हैं। 'डिस्टेंस असिस्टेंट' हमारी सुरक्षा प्रथाओं को बढ़ाता रहेगा और सामाजिक दूरी को सुधारने के लिए अतिरिक्त उपायों को लागू करने के हमारे प्रयासों को भी सशक्त करेगा। हमारे एसोसिएट्स कस्टमर्स को सुविधा प्रदान करते हैं, और हम उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए दृढ़ता से अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हैं और अपने लोगों के लिए अपनी स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रक्रियाओं का लगातार विस्तार करते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि अमेज़न इंडिया अपने पूरे परिचालन नेटवर्क में अपने लोगों की भलाई और सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करता है और इसइनोवेटिव सॉल्यूशन को कंपनी के सुरक्षा उपायों में अभी सबसे हाल में शामिल किया गया है। कंपनी ने पहले से ही अपनी परिचालन प्रक्रियाओं में लगभग 100 बदलावों को लागू किया है, जिसमें प्रोसेस फ्लो संबंधी बदलाव, हर समय मास्क पहनने की अनिवार्यता और दैनिक तापमान जांच शामिल हैं।