चमोली में 25 लोगों की जान बचाने वाली महिला को अखिलेश देंगे पांच लाख
अखिलेश यादव ने चमोली में हुई आपदा की सूचना देकर जान बचाने वाली मंगश्री देवी को पांच लाख रूपये से सम्मानित करने का निर्णय लिया।
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तराखण्ड के चमोली में हुई आपदा की सूचना सही समय पर देकर 25 व्यक्तियों की जान बचाने वाली मंगश्री देवी को पार्टी की ओर से आज पांच लाख रूपये से सम्मानित करने का निर्णय लिया।
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की मांग है कि उत्तर प्रदेश सरकार उत्तराखण्ड हादसे में लापता उत्तर प्रदेश के निवासियों के परिवारों को 20-20 लाख रूपये का मुआवजा दे।
उत्तराखण्ड आपदा की जानकारी मिलने पर मंगश्री देवी ने अपने पुत्र विपुल कैरानी को सही समय पर सूचित किया जिससे तपोवन एनटीपीसी हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में कार्य कर रहे 25 लोगों की जान बच सकी।
वार्ता