कानपुर पहुंची AIFF अधिकारी ममता संजीव दुबे
यूपी फॉरेस्ट फ़ोजसर्स की हेड AIFF अधिकारी ममता संजीव दुबे आज कानपुर पहुंची हैं।
कानपुर। यूपी फॉरेस्ट फ़ोजसर्स की हेड AIFF अधिकारी ममता संजीव दुबे आज कानपुर पहुंची हैं। जहां पर उन्होंने बिहार से ट्रेनिंग के लिए 115 जवानों को विदाई दी।
आपको बता दें कि एआईएफएफ (AIFF) अधिकारी ममता संजीव दुबे ने बिहार से आए ट्रेनिंग के लिए 115 जवानों को विदाई दी और साथ ही 5 नईं ट्रेनिंग कक्षाओं का भी उद्घाटन किया। भारत समाचार से बातचीत में ममता संजीव दुबे ने कहा कि बिहार से हमारे पास ट्रेनी आए थे। फॉरेस्टर्स 115 ट्रेनी थे और वह अपनी ट्रेनिंग करके आज जा रहे हैं। जिनके साथ हमारी बहुत सारी शुभकामनाएं हैं। बिहार हमारा पड़ोसी राज्य हैं। हमारी सीमाएं मिलती हैं और हमारे फॉरेस्ट एरियाज भी। हमें अच्छा लगा कि ये वहां से ट्रेनिंग करने यहां आए। फ्यूचर में जंगल को बचाने के लिए हम जो भी कुछ करेंगे, हमें उनमें इनसे मदद मिलेगी।