कृषि मंत्री शाही ने किया स्मार्ट क्लाॅसेज परियोजना का उद्घाटन
कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने स्मार्ट क्लाॅसेज परियोजना का फीता काटकर व शिलापट का अनावरण कर उद्घाटन किया।
सहारनपुर। जनपद प्रभारी व यूपी के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने जेवी जैन इंटर काॅलेज में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत स्मार्ट क्लाॅसेज परियोजना का फीता काटकर व शिलापट का अनावरण कर उद्घाटन किया। इस परियोजना के अंतर्गत जैन इंटर काॅलेज सहित महानगर के 20 प्राईमरी व इंटर काॅलेजों में 22 स्मार्ट क्लाॅसेज बनायी जायेंगी। इन पर करीब 3 करोड़ 30 लाख रुपये का व्यय होगा। कृषि मंत्री ने कहा कि स्मार्ट क्लाॅसेज में पढ़ाई कर देश का भविष्य शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित करेगा।
जानकारी के अनुसार उद्घाटन समारोह की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पाजंलि और दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई। प्रभारी मंत्री ने कहा कि आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रणेता महामना मदन मोहन मालवीय के जन्मदिन के शुभ मौके पर सहारनपुर को यह सौगात मिली है। कृषि मंत्री ने कहा कि 'जय जवान-जय किसान' में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 'जय विज्ञान' जोड़ा था, अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उसमें 'जय अनुसंधान' और जोड़ दिया है। उन्होंने बताया कि देश को स्मार्ट बनाने के लिए प्रधानमंत्री ने देश के 100 शहरों को चुना है, उनमें यूपी के 10 शहरों में सहारनपुर भी शामिल है। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि 21वीं सदी में भावी पीढ़ी कैसे आगे बढ़ें और अनुसंधान की दृष्टि से वह कैसे तरक्की करे, इसमें स्मार्ट क्लाॅसेज अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेगी। स्मार्ट काॅलेज के माध्यम से सहारनपुर के होनहार इतिहास से लेकर वैज्ञानिक खोजों तक देश-दुनिया के साथ जुड़कर शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि सहारनपुर के 20 स्कूल-काॅलेजों में बनने जा रहे 22 स्मार्ट क्लाॅसेज प्रधानमंत्री मोदी के उस संकल्प का परिणाम है, जो उन्होंने तकनीक की दृष्टि से देश को डिजीटल बनाने के लिए लिया है। स्मार्ट क्लाॅसेज में कक्षों के प्लास्टर, रंगाई-पुताई और पेंटिंग से लेकर कंपयूटर, प्रिंटर व स्मार्ट स्क्रीन आदि जिन वस्तुओं की भी आवश्यकता होती है, वे सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के निर्देशन और प्रयासों से सहारनपुर में करीब एक हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है। सड़कों और नालों का निर्माण, पार्को का सौंदर्यीकरण, सुरक्षा के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में एक हजार कैमरे, सड़कों का चौड़ीकरण आदि अनेक कार्य कराये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गत साढे़ तीन साल में शिक्षा के क्षेत्र में यूपी में अपेक्षा से अधिक सुधार हुआ है। शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी हमारे स्कूल इतने उन्नत हुए है कि वे किसी भी तरह दिल्ली से कम नहीं हैं। वहीं किसान आंदोलन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि वास्तविक किसान खेत पर कार्य कर रहे हैं और जिन लोगों को किसानों के नाम पर राजनीति करनी है, वह धरने पर बैठे हैं।
इस अवसर पर जेवी जैन काॅलेज प्रबंध समिति की ओर से प्रधानाचार्य अतुल जैन व दीपक गर्ग ने प्रभारी मंत्री सूर्यप्रताप शाही, भाजपा जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह सैनी, महानगर अध्यक्ष राकेश जैन व नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह का माल्यार्पण कर व शाॅल ओढ़ाकर अभिनंदन किया। उद्घाटन समारोह में क्षेत्रीय पार्षद भूरा सिंह प्रजापति, पार्षद मानसिंह जैन व पार्षद प्रतिनिधि सईद सिद्दकी के अलावा उन सभी स्कूल-काॅलेजों के प्रधानाचार्य भी मौजूद रहे, जिन स्कूलों में स्मार्ट क्लाॅसेज बनाये जा रहे है।
स्मार्ट सिटी मिशन के तहत जिन स्कूलों में स्मार्ट क्लाॅसेज बनायी जायेंगी, उनमें प्राथमिक स्कूल कमेला काॅलोनी, प्राथमिक स्कूल मातागढ़, प्राथमिक स्कूल बेरीबाग, हायर प्राथमिक स्कूल मनोहरपुर, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, इस्लामिया इंटर काॅलेज ब्वाॅयज, जेबीएस हिन्दू कन्या इंटर काॅलेज, एसएएम इंटर काॅलेज गोविंद नगर, गवर्नमेंट इंटर काॅलेज कमेला काॅलोनी, एसडी इंटर काॅलेज बेहट रोड, गवर्नमेंट इंटर काॅलेज नेहरु मार्किट, गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर काॅलेज जोगियान पुल, गुरुनानक ब्वाॅयज इंटर काॅलेज अंबाला रोड, गुरुनानक गर्ल्स इंटर काॅलेज गुरुद्वारा रोड, आर्य कन्या इंटर काॅलेज, दिगंबर जैन कन्या इंटर काॅलेज, केसीसीपी आर्य कन्या इंटर काॅलेज, मुस्लिम गर्ल्स इंटर काॅलेज व हिन्दू कन्या इंटर कॉलेज शामिल है।