महाकुंभ में स्नान करने आ रहे श्रद्धालुओं के वाहनो का एक्सीडेंट- 10 की.
प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने आ रहे श्रद्धालुओं के वाहनो के हुए एक्सीडेंट 10 की मौत हो गई है;
प्रयागराज। स्नान करके महाकुंभ से लौट रहे और महाकुंभ में स्नान करने आ रहे श्रद्धालुओं से भरे वाहनों की आपस में इतनी जोरदार टक्कर हुई कि इस एक्सीडेंट में 10 श्रद्धालुओं को अपनी जान गंवानी पड़ी जबकि 19 लोग घायल है।
गौरतलब है कि प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है, ऐसे में करोड़ों श्रद्धालुओं का महाकुंभ में आना-जाना लगा हुआ है। बताया जाता है कि प्रयागराज मिर्जापुर हाईवे पर मेजा इलाके में देर रात महाकुंभ से स्नान करके लौट रही श्रद्धालुओं की बस और छत्तीसगढ़ के कोरबा इलाके से श्रद्धालुओं को स्नान कराने प्रयागराज लेकर आ रही बोलेरो कार में जबरदस्त टक्कर हो गई ।
यह टक्कर इतनी जबरदस्ती थी कि इसमें 10 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतकों के शव बाहर निकालने के लिए गैस कटर का प्रयोग करना पड़ा। इस एक्सीडेंट में जहां 10 लोगों की मौत हुई है वही 19 लोग घायल बताए जा बताई जा रहे हैं। मृतकों में केवल ईश्वरी प्रसाद जायसवाल निवासी कोरबा छत्तीसगढ़ की पहचान हुई है। समाचार लिखे जाने तक बाकी लोगों की पहचान नहीं हो पाई थी।