हादसा - ट्रेन एक्सीडेंट में अब तक 288 यात्रियों की मौत - एक हजार घायल

गौरतलब है कि ओडिशा के बालासोर जिले के बाहनागा रेलवे स्टेशन के पास आज शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन गुजर रही थी।

Update: 2023-06-03 05:20 GMT

नई दिल्ली। ओडिशा राज्य में बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी आपस में टकरा गई। इस हादसे में लगभग 288 लोगों के मौत होने की सूचना है। इस घटना में एक हजार लोग घायल है । गौरतलब है कि ओडिशा के बालासोर जिले के बाहनागा रेलवे स्टेशन के पास आज शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन गुजर रही थी। बताया जाता है कि कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन की बोगियां पटरी से उतर गई, जिस कारण हावड़ा जा रही दूसरी एक्सप्रेस ट्रेन की बोगियों से कोरोमंडल एक्सप्रेस की बोगियां टकरा गई।


इस घटना के बाद तुरंत ही बचाव व राहत दल ने मोर्चा संभाल लिया था। बताया जाता है कि इस हादसे में लगभग 288 लोगों के मौत होने की सूचना है। इस घटना में एक हजार लोग घायल है ।। घायलों को मेडिकल कॉलेज और आसपास के सभी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। रेल मंत्रालय के अनुसार लगभग 8 से 10 बोगी पटरी से उतरी है।Full View

Tags:    

Similar News