ABVP के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान शिविर

Update: 2021-05-15 12:08 GMT

                                                           सहारनपुर ब्युरो चीफ़ अरीब हसन फ़ारूक़ी

सहारनपुर - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सहारनपुर महानगर द्वारा अभाविप कार्यालय चकराता रोड सहारनपुर पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गयाl महानगर मंत्री वंदन कौशिक ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्टूडेंट फॉर सेवा (SFS) आयाम के माध्यम से इस कोरोना काल अंतर्गत विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य चल रहे हैं


इस करोना काल के दौरान कोविड- टीकाकरण एवं महामारी के कारण सभी रक्त बैंकों में रक्त की कमी हो गई है जिसके कारण हमारे देश में मृत्यु दर लगातार बढ़ रही हैं इस विकराल समस्या को देखते हुए आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सहारनपुर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें कुल 42 यूनिट रक्तदान किया गया उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सहारनपुर द्वारा आज एक बहुत ही सराहनीय सेवा कार्य किया गया है रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है, जिन लोगों ने आज रक्तदान किया है मुझे पूर्ण विश्वास है कि उन सभी के साथ ईश्वर का आशीर्वाद सदैव रहेगाl

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा भविष्य में भी विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य लगातार सुचारू रूप से चलते रहेंगे और जहां पर भी आवश्यकता होगी हम जाकर के उस समस्या का सामना करेंगेl विद्यार्थी परिषद द्वारा यह किया गया रक्तदान शिविर जरूर जरूरतमंद मरीजों के काम आएगा और बहुत लोगों को एक नवीन जीवन प्रदान करेगा। इस दौरान विभाग संयोजक वैभव शर्मा, विभाग प्रमुख डॉ दिनकर मलिक, महानगर उपाध्यक्ष निधि राणा, जिला संयोजक आशु वालिया, मोहित पंडित, महानगर सह मंत्री अक्षत धीमान, स्पर्श हुरिया, अजय राम,हरिराम, हर्षित गुप्ता, सुमित जसूजा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Similar News