तूफान के मद्देनजर करीब 170 उड़ने रद्द
नीदरलैंड की ध्वजवाहिका वायुसेवा केएलएम ने तूफान के मद्देनजर शुक्रवार की करीब 170 उड़ानों को रद्द कर दिया है।;
एम्स्टर्डम। नीदरलैंड की ध्वजवाहिका वायुसेवा केएलएम ने तूफान के मद्देनजर शुक्रवार की करीब 170 उड़ानों को रद्द कर दिया है।
केएलएम ने यहां जारी बयान में कहा, "गुरुवार 17 फरवरी और शुक्रवार 18 फरवरी को एम्सटर्डम में तूफानी मौसम के कारण एम्स्टर्डम हवाई अड्डे से शिफोल के लिए हमारी उड़ानें बाधित हो सकती हैं। कंपनी ने बयान में कहा कि 167 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। नीदरलैंड की मौसम सेवा ने गुरूवार को देश में यूनिस तूफान को लेकर चेतावनी जारी की है। मौसम सेवा के अनुसार तूफान के शुक्रवार को देश में टकराने की आशंका है।
उन्होंने कहा तूफान के कारण देश के कुछ हिस्सों में 139 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है।