दूध के टैंकर में तेज रफ्तार से दौड़ रही बस ने मारी टक्कर - 20 की मौत
बिहार से दिल्ली जा रही स्लीपर बस ने दूध के टैंकर में पीछे से टक्कर मारी। इस दुर्घटना में लगभग 20 लोगों की मौत हो गई है।;
लखनऊ। बिहार से दिल्ली जा रही स्लीपर बस ने दूध के टैंकर में पीछे से टक्कर मारी। इस दुर्घटना में लगभग 20 लोगों की मौत हो गई है।
गौरतलब है कि आज सुबह लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर उन्नाव जिले के गढ़ा गांव के पास बिहार से दिल्ली जा रही स्लीपर बस अचानक से आगे चल रहे दूध के टैंकर के पीछे से जा भिड़ी। यह दुर्घटना इतनी भयानक थी कि दुर्घटना में लगभग 20 लोगों की मौत हो गई जबकि दो दर्जन के लोग घायल हो गए हैं।
इस एक्सीडेंट की सूचना के बाद उन्नाव जिले के बेहटा मुजावर थाना और बांगरमऊ थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जन सहयोग से बस में फंसे लोगों को बाहर निकलवाया। संभावना जताई जा रही है कि तेज रफ्तार से दौड़ रही बस के ड्राइवर को नींद की झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ हो। फिलहाल घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।