फाटक बंद करने को लेकर गेटमैन एवं बाइक सवार में हाथापाई

इस दौरान गेटमैन ने बाइक सवार को खींचकर कोठरी में बंद करने का प्रयास किया।

Update: 2025-01-01 06:15 GMT

बिजनौर। ट्रैक पर आ रही रेलगाड़ी के लिए रास्ता क्लियर करने हेतु फाटक बंद करते समय बूम बाइक सवार दंपति से टच हो जाने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। बाइक सवार युवक ने गेटमैन के साथ कहा सुनी करते हुए हाथापाई कर दी। इस दौरान गेटमैन ने बाइक सवार को खींचकर कोठरी में बंद करने का प्रयास किया। मौके पर इकट्ठा हुई भीड़ ने दोनों को समझा बुझाकर शांत किया।

दरअसल बुधवार को सोशल मीडिया पर फाटक पर हो रही कहासुनी और हंगामा का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे जनपद बिजनौर की शहर कोतवाली क्षेत्र के नगीना रोड स्थित रेलवे फाटक का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक रेलवे फाटक पर तैनात इस सोनू कुमार लखनऊ- चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन को पास करने के लिए फाटक के बूम को बंद कर रहा था। इसी दौरान बंद किये जा रहे फाटक के नीचे से निकलने का प्रयास कर रहे बाइक सवार दंपति को फाटक का बूम टच हो गया।

इस पर बाइक सवार गुस्सा हो गया और वह फाटक बंद कर रहे गेटमैन से भिड गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों आपस में धक्का मुक्की करने लगे। हंगामा होने पर इकट्ठा हुई भीड ने हस्तक्षेप करते हुए मामले को शांत करने का प्रयास किया।

इस दौरान गेटमैन बाइक सवार को पास में ही बनी कोठरी में बंद करने का प्रयास करने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को समझा बुझाकर शांत किया और बाइक सवार को वहां से भेज दिया। किसी राहगीर ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।Full View

Tags:    

Similar News