केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग
इलाके की एक केमिकल फैक्ट्री में रविवार को भीषण आग लग गयी;
अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद शहर के नरोडा जीआईडीसी इलाके की एक केमिकल फैक्ट्री में रविवार को भीषण आग लग गयी।
अग्निशमन विभाग के कर्मी ने बताया कि नरोडा जीआईडीसी फेस-2 स्थित सुक्रेम ऑर्गेनिक नामकी केमिकल फैक्ट्री में आज पूर्वाह्न आग लग गयी। सूचना मिलते ही दमकल की 18 गाड़ियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस दौरान किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई , लेकिन वहां पड़ा सामान जलकर खाक हो गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
वार्ता