एक सप्ताह के लॉकडाउन की घोषणा पर बस अड्डे पर उमड़ी भीड़

एक सप्ताह का लाॅकडाउन लगाए जाने की घोषणा के तुरंत बाद गाजियाबाद के कौशांबी बस डिपो पर अचानक से लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी

Update: 2021-04-19 14:27 GMT

गाजियाबाद। राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा एक सप्ताह का लाॅकडाउन लगाए जाने की घोषणा के तुरंत बाद गाजियाबाद के कौशांबी बस डिपो पर अचानक से लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रवासी मजदूर अपने गंतव्य पर जाने के लिए लगातार बस अड्डे पर पहुंच रहे हैं। सभी प्रवासी मजदूरों को इस बात का डर है कि कहीं कोरोना संक्रमण की वजह से राजधानी में लगाए गए लॉकडाउन की अवधि में इजाफा करते हुए उसे आगे ना बढ़ा दी जाए। जिस तरह से अचानक बस डिपो पर प्रवासी मजदूरों की भीड उमड पड़ी है उसे देखकर पिछले साल के हालात होते दिखाई दे रहे हैं।

सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा राजधानी में एक हफ्ते का लॉकडाउन लगाए जाने की घोषणा के बाद कामधंधे की तलाश में दिल्ली में आए प्रवासी मजदूरों का पलायन शुरू हो गया है। कौशांबी बस डिपो पर अपने घर वापस लौटने वाले प्रवासी मजदूरों की भीड़ बढ़ रही है। जिसके चलते बस अड्डे पर पिछले साल जैसे हालात उत्पन्न हो चले हैं। प्रवासी मजदूरों में अपने गंतव्य के लिए बस सेवा हासिल करने की मारामारी मची हुई है। प्रवासी मजदूरों के अचानक पलायन से अब उत्तर प्रदेश और बिहार आदि राज्यों में कोरोना संक्रमण के और अधिक विस्तार की संभावनाएं पैदा हो रही हैं। जिस तरह से सोशल डिस्टैंसिंग को तार तार करते हुए प्रवासी मजदूर अपने घरों को वापस लौट रहे हैं, उससे लग रहा है कि इनमें शामिल संक्रमित लोग अपने गांव पहुंचकर वहां के स्थानीय लोगों को भी संक्रमित करने का काम करेंगे।

गौरतलब है कि पिछले साल भी कोरोना संक्रमण की वजह से अचानक लॉकडाउन लगाए जाने के बाद कुछ ऐसे ही हालात पैदा हुए थे। लोग पैदल ही अपने घरों की तरफ निकल लिए थे। जिससे हालात और अधिक विकट से हो गए थे।

Tags:    

Similar News