एक ही परिवार के 5 लोगो की कोरोना से मौत - मचा हड़कंप

एक ही परिवार के 5 लोगों की 15 दिन के अंदर मौत होने से आस-पास के गांव में कोरोना संक्रमण की दहशत बनी हुई है।;

Update: 2021-04-26 04:29 GMT

गोंडा। कोरोना संक्रमण के भयावह रूप का असर गोंडा जनपद के चकरौत गांव में देखने को मिला। जहां 15 दिन के अंदर ही कोरोना संक्रमण ने एक ही परिवार के 5 लोगों की सांसो को छीन लिया।

गौरतलब है कि गोंडा जनपद के करनैलगंज कोतवाली थाना इलाके के गांव चकरौत निवासी हनुमान प्रसाद श्रीवास्तव स्थानीय मंडी समिति में कार्यरत थे। लगभग 2 सप्ताह पहले हनुमान प्रसाद श्रीवास्तव की कोरोना पॉजिटिव पाए गए जाने के बाद मौत हो गई थी। अभी हनुमान प्रसाद श्रीवास्तव का परिवार उनकी मौत के गम से उभरा भी नहीं था कि उनकी मां सरला श्रीवास्तव की भी मौत हो गई। लगातार दो मौत होने से आस पड़ोस के लोग विचलित थे तभी हनुमान प्रसाद श्रीवास्तव के भाई अश्विनी श्रीवास्तव उनकी भाभी उषा श्रीवास्तव एवं उनके भाई अश्वनी के 22 साल के नौजवान बेटे सौरभ श्रीवास्तव की 15 दिन के अंदर अंदर मौत हो गई। एक ही परिवार के 5 लोगों की 15 दिन के अंदर मौत होने से आस-पास के गांव में कोरोना संक्रमण की दहशत बनी हुई है।

Tags:    

Similar News