11वीं एवं 12वीं की पढ़ाई 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ होगी 26 जुलाई से
शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में 11वीं और 12वीं क्लास की कक्षाएं 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ अलग-अलग दिनों में लगेंगी
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी में 26 जुलाई से सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में 11वीं और 12वीं क्लास की कक्षाएं 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ अलग-अलग दिनों में लगेंगी।
शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने आज क्राइसिस मैनेजमेंट समूह एवं जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह निर्णय लिया। शिवपुरी के अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी उमेश शुक्ला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से यह निश्चित हुआ है कि कोविड-19 की गाइड लाइन का पूरी तरह पालन करते हुए कक्षाएं संचालित की जाएंगी जो अलग-अलग दिनों में 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों की 50% उपस्थिति के साथ संचालित होंगी।
उन्होंने सुझाव दिया है कि ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों के स्कूलों का अपने-अपने क्षेत्रों में समय-समय पर निरीक्षण करेंगे और यह देखेंगे कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जा रहा है या नहीं। विद्यालय में एक रजिस्टर रखा जाएगा, जिसमें वस्तु स्थिति की एंट्री की जाएगी और वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। इसके साथ ही हॉस्टलों का संचालन भी अगस्त के प्रथम सप्ताह में सभी आवश्यक तैयारियां एवं हॉस्पिटल स्टाफ का वैक्सीनेशन होने के बाद किए जाने पर विचार किया गया।
वार्ता