नारायणी शाखा ने संस्कृति सप्ताह में फलदार व छायादार वृक्षारोपण
भारत विकास परिषद की जिले में एकमात्र महिला शाखा 'नारायणी' द्वारा आम जनमानस की सेवार्थ चलाए जा रहे हैं;
मुज़फ्फरनगर l भारत विकास परिषद की जिले में एकमात्र महिला शाखा 'नारायणी' द्वारा आम जनमानस की सेवार्थ चलाए जा रहे हैं, संस्कृति सप्ताह के षष्टम कार्य के अंतर्गत फलदार व छायादार वृक्षारोपण, गांधी कॉलोनी पुल के बगल में स्थित पुलिस लाइन में किया गया l जिसमें आम, रुद्राक्ष, अमरूद व बेल के पेड़ लगाए गए l
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में पधारे नवीन कुमार सिंघल प्रांतीय मार्गदर्शक, निष्काम गर्ग प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी योग एवं पवन कुमार गोयल प्रांतीय संयोजक बरगद की छांव में को कार्यक्रम संयोजक श्रीमती स्वाति अरोड़ा, श्रीमती कृतिका गोयल एवं श्रीमती आशु आनंद द्वारा पटका पहनाकर की गई l
सभी मुख्य अतिथियों ने नारायणी शाखा द्वारा किए जा रहे अति सुंदर कार्यों की भरपूर सराहना की तथा कहा कि उन्होंने वृक्षारोपण के लिए जिन वृक्षों व स्थान का चयन किया है, वह भी प्रशंसनीय हैं l उन्होंने कहा कि पुलिस लाइन में लगाए जा रहे वृक्षों की उचित देखभाल हो सकेगी तथा शाखा सदस्य भी समय-समय पर आकर अपने द्वारा लगाए हुए वृक्षों को देखें तथा उनकी देखभाल भी करें l
कार्यक्रम का संचालन शाखा अध्यक्ष श्रीमती कनिका अग्रवाल द्वारा किया गयाl जिन्होंने वहां पर उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों के साथ-साथ विशेष तौर से हेड कांस्टेबल आशु राजपूत का भी धन्यवाद दियाl जिन्होंने पुलिस लाइन में इस कार्यक्रम को आयोजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l आशु राजपूत द्वारा सभी पेड़ों की उचित देखभाल की जिम्मेदारी उठायी गयी तथा नारायणी शाखा की सभी सदस्यों को इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया गया l
अंत में शाखा सचिव श्रीमती अनु त्यागी व कोषाध्यक्ष श्रीमती सलोनी अग्रवाल द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया ल कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्कृति सप्ताह चेयरमैन श्रीमती रेखा गोयल, महिला संयोजिका श्रीमती अंजलि गोयल, शाखा सदस्य श्रीमती पारुल सिंघल, श्रीमती पूजा मित्तल, श्रीमती इतिका कुच्छल एवं श्रीमती रितु गर्ग की महत्वपूर्ण भूमिका रही l