जुकरबर्ग 100 अरब डालर नेटवर्थ वाले कारोबारी

फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग 100 अरब डॉलर नेटवर्थ वाले कारोबारियों की सूची में शामिल हो गए हैं;

Update: 2020-08-07 12:31 GMT

नई दिल्ली। फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग 100 अरब डॉलर नेटवर्थ वाले कारोबारियों की सूची में शामिल हो गए हैं। उन्होंने पहली बार इस सूची में जगह बनाई है।

टिकटॉक के प्रतिस्पर्धा से हटने की संभावना को देखते हुए फेसबुक इंक के शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। महज 36 साल के जुकरबर्ग अब अपने साथी टेक दिग्गजों जेफ बेजोस और बिल गेट्स के साथ इस सूची में शामिल हो गए हैं। 100 अरब डॉलर के क्लब में दुनिया में अभी सिर्फ यही तीन लोग हैं। फेसबुक इंक में जकरबर्ग की करीब 13 फीसदी हिस्सेदारी है।

अमेरिका की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनियों के इन संस्थापकों की कोरोना संकट और लॉकडाउन में और चांदी हो गई है, क्योंकि दुनिया में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल इस दौर में और बढ़ा है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक अमेरिकी अर्थव्यवस्था तेजी से नीचे की ओर जा रही है, लेकिन इस साल जकरबर्ग की संपत्ति में 22 अरब डॉलर तो बेजोस की संपत्ति में करीब 75 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। पांच दिग्गज टेक कंपनियों-ऐपल, एमेजॉन इंक, अल्फाबेट गूगल, फेसबुक और माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प की बाजार पूंजी अमेरिका के कुल सकल घरेलू उत्पाद के 30 फीसदी के बराबर हो गया है। यह दो साल में करीब दोगुना हो गया है।

फोर्ब्स के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी 80.3 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के अमीरों में पांचवें पायदान पर हैं। इस साल मुकेश अंबानी की संपत्ति में भी करीब 22 डॉलर का इजाफा हुआ है। उनकी संपत्ति इसी तरह बढ़ती रही तो जल्दी ही वह भी इस क्लब में शामिल हो सकते हैं। 

Tags:    

Similar News