एनएसयूआई ने प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया 'राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस' के रूप में

नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आज यहां वैश्य कॉलेज के सामने पकौड़ों की रेहड़ी लगाकर ‘राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस‘ मनाया;

Update: 2020-09-17 12:15 GMT

भिवानी। कांग्रेस के छात्र संगठन नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आज यहां वैश्य कॉलेज के सामने पकौड़ों की रेहड़ी लगाकर 'राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस' मनाया।   

एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव राकेश शर्मा के नेतृत्व में युवाओं ने पकौड़े तलकर अपना विरोध जताया। शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने से पूर्व मोदी ने युवाओं से वायदा किया था कि देश में हर साल दो करोड़ रोजगार उपलब्ध कराये जाएंगे लेकिन पिछले छह महीने में ही 12 करोड़ लोग बेरोजगार हो गये हैं।

प्रदेश महासचिव राकेश शर्मा ने कहा कि कभी जहां हरियाणा प्रदेश नंबर वन कहलाता था, वहीं भाजपा सरकार बनने के छह सालों में बेरोजगारी में नंबर वन पर आ गया है।

वार्ता    

Tags:    

Similar News