यूपी बोर्ड रिजल्ट- इण्टर व हाईस्कूल में बागपत रहा टाॅप

चारों छात्र बागपत के कस्बा बड़ौत के श्रीराम एस. एम इण्टर काॅलेज के ही है;

Update: 2020-06-27 07:56 GMT

लखनऊ। यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी हो गया है। यूपी बोर्ड के परिणाम में जनपद बागपत इण्टर व हाईस्कूल में अव्वल रहा है। सूबे में जनपद बागपत के इण्टरमीडिएट में अनुराग मलिक व हाईस्कूल में रिया जैन ने प्रदेश में टाॅप किया है। इसके साथ-साथ ही इण्टरमीडिएट में गरीमा कोशिक ने टाॅप 10 में स्थान पाया है। वह छठे स्थान पर काबिज हुई है। इसके साथ-साथ हाईस्कूल के टाॅप-टेन में उज्जवल तोमर ने 94 प्रतिशत हासिल कर छठा स्थान पाया है।

मंत्री दिनेश शर्मा ने बताया कि जनपद बागपत के कस्बा बड़ौत के श्रीराम एस. एम इण्टर काॅलेज के अनुराग मलिक पुत्र दीपक मलिक ने 500 अंक में से 485 अंक हासिल करते हुए 97 प्रतिशत अंको के साथ यूपी में प्रथम स्थान हासिल कर अपने जनपद का नाम सूबे में रोशन किया है। वहीं हाईस्कूल में जनपद बागपत के कस्बा बड़ौत के श्रीराम एस. एम इण्टर काॅलेज की ही रिया जैन पुत्री भारत भूषण ने 600 में से 580 अंक प्राप्त कर रिया जैन ने भी पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। जनपद बागपत के ही गरिमा कौशिक पुत्री सुनील दत्त शर्मा ने इण्टरमीडिएट में 93.80 प्रतिशत अंकों के साथ टाॅप-टेन में छठा स्थान हासिल किया है। वहीं हाईस्कूल में उज्जवल तोमर पुत्र कृष्णपाल ने 94 प्रतिशत अंको के साथ टाॅप-टेन में प्राप्त किया है। चारों छात्र बागपत के कस्बा बड़ौत के श्रीराम एस. एम इण्टर काॅलेज के ही है जिसमें दो छात्रा व दो छात्रों ने जनपद का नाम रोशन करते हुए अपने काॅलेज का भी नाम रोशन किया है। रिया जैन ने बताया कि रिया टीचर बनना चाहती है और गणित उनका पंसदीदा विषय है।

Tags:    

Similar News