बीएसएनएल ने अपने यूजर्स के लिए पेश की खास सर्विस
यूजर्स 10 रुपये से लेकर 50 रुपये तक का लोन सिलेक्ट कर सकते हैं
नई दिल्ली। सस्ते प्लान को लेकर टेलिकॉम कंपनियों के बीच लगातार टक्कर चलती रहती है और इसी बीच सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने यूजर्स के लिए एक खास सर्विस पेश की है। कंपनी ग्राहकों की सुविधा के लिए टॉकटाइम लोन ऑफर लेकर दे रही है, जिसमें यूजर्स 10 रुपये से लेकर 50 रुपये का टॉकटाइम पा सकते हैं। कंपनी ये ऑफर ऐसे समय में लाई है, जब कुछ यूजर्स अपने कैश न होने के चलते फोन को रिचार्ज नहीं करवा पा रहे हैं।
टेलिकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, इस ऑफर के तहत बीएसएनएल की ओर से बिना रिचार्ज करवाए यूजर्स को 50 रुपये तक का लोन दिया जा रहा है। यूजर्स को इसी तरह अलग अलग टॉकटाइम लोन ऑफर उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसमें 10 रुपये, 20 रुपये, 30 रुपये और 50 रुपये कीमत का टॉकटाइम मौजूद है। इन प्लान्स का फायदा लेने के लिए यूजर्स को यूएसएसडी कोड डायल करना होगा।
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले बीएसएनएल ने लाॅकडाउन के दौरान ऐसे ग्राहकों के लिए 10 रुपये का टॉकटाइम लॉन्च किया था जिनका बैलेंस जीरो हो गया था। टॉकटाइम लोन का फायदा पाना चाहते हैं तो उसके लिए कंपनी द्वारा जारी किए गए यूएसएसडी कोड का इस्तेमाल करें।
यूजर्स यूएसएसडी कोड 5117 को डायल करके लोन प्राप्त कर सकते हैं। ये कोड डायल करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक मैसेज शो होगा, इस मैसेज में लोन अमाउंट सेलेक्ट करने को कहा जाएगा। इसमें यूजर्स 10 रुपये से लेकर 50 रुपये तक का लोन सिलेक्ट कर सकते हैं। सेलेक्ट किए गए अमाउंट को फौरन सब्सक्राइबर के अकाउंट के ट्रांसफर कर दिया जाएगा।