राहुल गांधी के वायनाड चुनाव को रद्द करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट दो हफ्ते बाद करेगा सुनवाई
बता दें कि केरल हाईकोर्ट ने इस याचिका को पहले ही खारिज कर दिया था, जिसके बाद नायर ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया;
नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के केरल के वायनाड में हुए चुनाव को रद्द करने की मांग करने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने दो सप्ताह बाद सुनवाई करने का फैसला किया है। यह याचिका केरल सोलर घोटाला मामले के आरोपियों में से एक सरिता नायर ने दायर की है। बता दें कि केरल हाईकोर्ट ने इस याचिका को पहले ही खारिज कर दिया था, जिसके बाद नायर ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
सरिता का कहना है कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के अमेठी में राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा था। उन्होंने कहा कि उनका नामांकन पत्र अमेठी के रिटर्निंग अधिकारी ने स्वीकार किया था, जबकि वायनाड में इसे खारिज कर दिया गया। सरिता ने राहुल पर आरोप लगाया कि उन्होंने इस संबंध में कई मौकों पर सरिता के पत्रों को अनदेखा किया। सरिता की मांग है कि वायनाड में राहुल के चुनाव को रद्द कर दिया जाए।
बता दें कि केरल के चर्चित सोलर घोटाले की मुख्य आरोपी सरिता नायर ने राज्य की वायनाड सीट से राहुल गांधी के खिलाफ बतौर निर्दलीय उम्मीदवार नामांकन दाखिल किया था। लेकिन, उनके कागजात को रिटर्निंग अधिकारी ने इस आधार पर खारिज कर दिया कि एक अदालत ने उन्हें तीन साल के लिए सौर घोटाला मामले में दोषी ठहराया था और 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया था।
(हिफी न्यूज)