अयोध्या। अभिनेत्री और निर्माता अनुष्का शर्मा की जन्मस्थली यानी उत्तर प्रदेश की अयोध्या से अब एक नया डिजिटल सितारा सामने आया है। फ्लिपकार्ट पर लॉकडाउन के बीच शुरू हुए रिएलिटी शो एंटरटेनमेंट नंबर वन के विजेता के बारे में जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक अयोध्या से अपने वीडियो बना बनाकर अपलोड करते रहे बाबा जैकसन को शो के होस्ट वरुण धवन ने विजेता चुन लिया है। ये शो जीतने के एवज में बाबा को एक करोड़ रुपये की इनामी रकम मिलेगी।
फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी की रिलीज से पहले इस फिल्म के बारे में प्रचार प्रसार करने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ने के लिए वरुण धवन ने यूट्यूब पर एक लंबी सीरीज चलाई थी, जिसमें वह तमाम ऐसे नाचने वालों को तलाश कर लाए थे जो सड़कों पर नाचते गाते हैं। इस बार अपनी फिल्म कुली नंबर वन के लिए उन्होंने एंटरटेनमेंट नंबर वन का आइडिया फ्लिपकार्ट को बेच दिया था। शो तो शुरू हो गया लेकिन जिस फिल्म की हाइप के लिए ये शो बनने वाला था, वह फिल्म लॉकडाउन के चलते आगे खिसक गई लेकिन, शो नहीं रुका। अपने तमाम ब्रांड्स के साथ मिलकर वरुण धवन ने लॉकडाउन के दौरान ही ये शो बनाया और इसका मकसद रखा गया, लॉकडाउन के दौरान घर में रहकर अपने हुनर का प्रदर्शन। अपनी तरह के पहले इस स्टे एट होम शो का अब समापन हो गया है। और वरुण धवन ने शो के विजेता के रूप में डांसर बाबा जैकसन के नाम का एलान किया है।
लॉकडाउन के दौरान बाबा जैकसन उत्तर प्रदेश के शहर अयोध्या में अटक गए थे और वहीं से वीडियो बनाकर अपलोड कर रहे थे। इस शो को जीतने के लिए उन्हें एक करोड़ रुपये का पुरस्कार मिला है। बाबा जैकसन का असली नाम युवराज सिंह है और वह जोधपुर के रहने वाले हैं। वह पहले भी रियलिटी शोज में हिस्सा ले चुके हैं। आठ हफ्ते तक चली इस प्रतियोगिता के विजेता का एलान करते हुए वरुण खुद भी काफी भावुक हो गए। वरुण कहते हैं, ये मेरा पहला शो था जिसकी मैंने मेजबानी की। शो में सारे प्रतिभागियों ने आठ हफ्ते तक लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। बाबा जैकसन की वरुण ने काफी तारीफ की और इस बात पर अफसोस जताया कि वह चाहकर भी उन्हें खुद मुबारकबाद देने नहीं पहुंच पा रहे हैं।