अपने मासूम बेटे को ऑनलाइन बेच रही महिला!
ऑनलाइन खरीदारी का सिलसिला पिछले कई वर्षों बढ़ता ही जा रहा है
नई दिल्ली। ऑनलाइन खरीदारी का सिलसिला पिछले कई वर्षों बढ़ता ही जा रहा है। एक मामला ऐसा सामने आया कि महिला अपना कुछ पुराना सामान बेच रही थी लेकिन महिला ने अपने बच्चे की तस्वीर को ही अपलोड कर दिया। बाद में महिला को इसकी गलती का एहसास हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार इंग्लैंड स्थित लीड्स शहर निवासी लूसी बैटल नाम की महिला काफी दिनों से ऑनलाइन शॉपिंग कर रही है। इसी दौरान महिला ने अपने घर में पड़े सोफे को बेचने के लिये फोटो खींची और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाल दी, लेकिन फोटो में सोफा कम बल्कि सोफे पर लेटा हुआ उसका बेटा ज्यादा दिखाई दे रहा है। इस फोटो को शेयर करते दौरान महिला ने लिख कि इसे आज में बेचना चाहती हूं। सोशल मीडिया यूजर्स ने जब इस तस्वीर को देखा तो उन्हें लगा कि वह अपना सात महीने का बेटा बेच रही है। महिला को सोफे की जगह बच्चे को लेकर मैसेज आने शुरू हो गये। एक यूजर ने लिखा कि बच्चे से बदला सकता हूं। जब महिला ने यूजर का मैसेज देखा तो वह हैरान रह गई और उसे अपनी गलती का एहसास हुआ। इसके बाद मे महिला ने सफाई देते हुए लिखा कि यह फोटो गलती से पोस्ट हो गया था और वह अपने बच्चे को नहीं सोफे को बेचना चाहती है।