UAE ने दिया पाक को बड़ा झटका

कश्मीर मुद्दे पर यूएई के भारत के साथ खड़े होने की वजह से कई बार पाकिस्तान नाराजगी जाहिर कर चुका है।

Update: 2020-11-27 03:47 GMT

दुबई। यूएई ने पाकिस्तान को एक बड़ा झटका दिया है। यूएई ने पाकिस्तान समेत 13 मुस्लिम देशों के लिए वर्क या एंप्लायमेंट वीजा रद्द कर दिया है। इससे पहले कहा जा रहा था कि केवल पर्यटक या विजिट वीजा ही रद्द किए जाएंगे। पाकिस्तान की सरकार ने शुरुआत में यूएई के इस कदम को कोविड-19 पर रोकथाम के तौर पर पेश करने की कोशिश की थी लेकिन अब कई रिपोर्ट्स में सुरक्षा कारणों का हवाला दिया जा रहा है। कई विश्लेषक इस बैन को पाकिस्तान के अरब देशों के साथ रिश्तों में आई दरार से भी जोड़कर देख रहे हैं।

कश्मीर मुद्दे पर यूएई के भारत के साथ खड़े होने की वजह से कई बार पाकिस्तान नाराजगी जाहिर कर चुका है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सऊदी अरब को भी धमकी दे डाली थी कि अगर वह कश्मीर मुद्दे पर इस्लामिक सहयोग संगठन की विदेश मंत्री स्तर की बैठक नहीं बुलाएगा तो पाकिस्तान कश्मीर पर समर्थन कर रहे मुस्लिम देशों के अलग गुट के साथ चला जाएगा। इसके बाद, पाकिस्तान और सऊदी के रिश्तों में भी खटास आ गई। पाकिस्तान को सऊदी अरब से लिया गया कर्ज भी लौटाना पड़ा। यूएई का ये नया कदम भी पाकिस्तान के साथ खराब होते रिश्तों के संकेत के तौर पर ही देखा जा रहा है। (हिफी)

Tags:    

Similar News