7.1 तीव्रता के झटके महसूस होते ही हड़कंप- सुनामी का अलर्ट जारी
7.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस होते ही पब्लिक में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है।;
जापान। 7.1 तीव्रता के भूकंप के झटका लगने के बाद जापान में सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है भूकंप का केंद्र जापान का क्युशू द्वीप में जमीन से तकरीबन 8.8 किलोमीटर नीचे होना बताया जा रहा है।
बृहस्पतिवार को जापान में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। 7.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस होते ही पब्लिक में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है। घरों मकानों एवं अन्य व्यापारिक संस्थानों में भीतर मौजूद लोग तुरंत निकाल कर बाहर आ गए हैं।
7.1 तीव्रता के भूकंप के झटके लगने के बाद जापान में सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया गया है। आज आए भूकंप का केंद्र जापान का क्युशू द्वीप रहा और इसका केंद्र जमीन से तकरीबन 8.8 किलोमीटर नीचे होना बताया जा रहा है।
भूकंप को लेकर मियाजाकी, कोची, ओएटा, कागोशिमा तथा इहिमे शहर में सुनामी की एडवाइजरी जारी की गई है।
उल्लेखनीय है कि बृहस्पतिवार को आए 7.1 तीव्रता के भूकंप से पहले 1 जनवरी को जापान में 7.6 तीव्रता का भूकंप आया था। इसमें 318 लोगों की मौत हो गई थी और तकरीबन 1300 लोग घायल हुए थे।