क्या देश में 3 मई से लगेगा लॉकडाउन - जाने सच

दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने देश में 3 मई से 20 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है।;

Update: 2021-05-01 07:07 GMT
क्या देश में 3 मई से लगेगा लॉकडाउन - जाने सच
  • whatsapp icon

नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर के बीच एक खबर बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रही है। जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने देश में 3 मई से 20 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है। कुछ लोग अपने व्हाट्सएप पर स्टेटस लगा रहे हैं, तो कुछ लोग फेसबुक पर भी इस खबर को तेजी के साथ वायरल कर रहे हैं। पीआईबी ने इस खबर का चेक किया है और देशवासियों को इस खबर की सही जानकारी दी है। पीआईबी ने इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही इन खबरों की पीछे की सच्चाई जानने की कोशिश की।

पीएम मोदी ने लॉकडाउन को लेकर 20 अप्रैल को देश के नाम संबोधन में साफ तौर पर राज्य सरकार को लॉकडाउन नहीं लगाने का संकेत दिया था। पीएम मोदी ने कहा था कि वर्तमान स्थिति में देश लॉकडाउन नहीं झेल पाएगा। ऐसी स्थिति में राज्य कोरोनावायरस करने के लिए अन्य उपाय अपनाएं और जहां तक संभव हो लॉकडाउन को अंतिम विकल्प के रूप में ही इस्तेमाल करें। पीआईबी फैक्ट चेक के माध्यम से पाया कि वायरल हो रही खबर पूरी तरीके से गलत। यानी पत्र सूचना कार्यालय ने केंद्र सरकार के मंत्रालय विभाग और योजनाओं के बारे में खबरों का सत्यापन करने के लिए एक तथ्य जांच इकाई गठित की। जिससे PIB फैक्ट चेक टीम कहा जाता है। इसके बाद यह साफ हो गया कि 3 मई से 20 मई तक देश में कोई लॉकडाउन नहीं है।




 


Tags:    

Similar News