हाथ पैर बांधकर जिंदा दफन की गई महिला की घड़ी ने ऐसे बचाई जान

आमतौर पर कहा जाता है कि मारने वाले से बचाने वाला बहुत बड़ा होता है। इसी तरह पति के गुस्से का शिकार हुई;

Update: 2022-10-28 06:29 GMT

नई दिल्ली। आमतौर पर कहा जाता है कि मारने वाले से बचाने वाला बहुत बड़ा होता है। इसी तरह पति के गुस्से का शिकार हुई महिला हाथ पैर बांधकर जिंदा दफन किए जाने के बावजूद जिंदा बच गई और घडी की सहायता से पुलिस को सूचना देते हुए अपने पति को जेल की सलाखों के पीछे भिजवाने में कामयाब हो गई।

दरअसल वाशिंगटन की रहने वाली 42 वर्षीय महिला सुक का अपने पति के साथ तलाक और पैसों के लेनदेन को लेकर आपस में बहस चल रही थी। इसी बीच महिला ने अपने पति को घर से जाने के लिए कह दिया। गुस्से में आए पति ने जैसे ही महिला अपने बेडरूम में कपड़े बदलने के लिए गई, वैसे ही पीछे पहुंचे पति ने उसके ऊपर हमला बोल दिया।

पति ने महिला के सिर पर चाकू से कई प्रहार किए और उसे लहूलुहान कर जमीन पर पटक दिया। इसके बाद पति ने अपनी पत्नी को डक्ट टेप से बांधा और घसीट कर बेडरूम से बाहर ले गया। इसके बाद पति ने महिला को जबरदस्ती एक वेन में डाला और जंगल में ले जाकर दोबारा से चाकू से प्रहार करने के बाद उसे गड्ढा खोदकर जमीन में जिंदा ही दफन कर दिया।

इस दौरान महिला की कलाई पर बंधी एप्पल वॉच को भी पति ने हथोड़ा मार कर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया था, जिससे कि पत्नी घड़ी की मदद से किसी को मैसेज नहीं कर सके। लेकिन इसके बाद भी एप्पल वॉच ने सुक का साथ दिया और वह किसी तरह से कब्र्र से निकल कर बाहर आ गई।

एप्पल वॉच के माध्यम से हिम्मत और होशियारी दिखाते हुए महिला ने 911 पर कॉल करके पुलिस की मदद मांगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया और खोजबीन कर महिला को जिंदा दफन करने वाले पति को गिरफ्तार कर लिया।

Tags:    

Similar News