'इंस्पिरेशन-4' क्रू पृथ्वी पर लौटा

स्पेसएक्स ने क्रू के उतरने का ट्विटर पर वीडियो जारी करते हुए कहा , “ स्प्लैशडाउन। ‘ इंस्पिरेशन-4’ , पृथ्वी पर आपका स्वागत है

Update: 2021-09-19 03:44 GMT

वाशिंगटन। अमेरिका की निजी अंतरिक्ष परिवहन सेवा कंपनी स्पेसएक्स का पहला ऑल-सिविलियन क्रू ' इंस्पिरेशन-4' अंतरिक्ष में तीन दिन बिताने के बाद शनिवार को सफलतापूर्वक पृथ्वी पर लौट आया।




स्पेसएक्स ने क्रू के उतरने का ट्विटर पर वीडियो जारी करते हुए कहा , " स्प्लैशडाउन। ' इंस्पिरेशन-4' , पृथ्वी पर आपका स्वागत है।

इंस्पिरेशन4 क्रू को क्रू ड्रैगन अंतरिक्ष यान के साथ 15 सितंबर को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से प्रक्षेपित किया गया था।

इंस्पिरेशन4 मिशन के चालक दल के सदस्यों में जेरेड इसाकमैन, सियान प्रॉक्टर, हेले आर्सीनॉक्स और क्रिस्टोफर सेम्ब्रोस्की शामिल थे।। उन्होंने अंतरिक्ष में तीन दिनों तक रहने के दौरान कई वैज्ञानिक शोध किये।

वार्ता/स्पूतनिक

Tags:    

Similar News