प्लेन में लड़की ने बच्चे को जन्म देकर डस्टबिन में फेंका- ऐसी खुली पोल
अक्सर ऐसे मामले सामने आते रहते हैं कि कुछ माताएं अपने बच्चे या बच्ची को जन्म देकर उसे फेंक देते हैं
नई दिल्ली। अक्सर ऐसे मामले सामने आते रहते हैं कि कुछ माताएं अपने बच्चे या बच्ची को जन्म देकर उसे फेंक देते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। एक 20 वर्षीय लड़की ने बच्चे को जन्म देकर टॉयलेट से पेपर में लपेटकर डस्टबिन में फेंक दिया। इसी दौरान इसकी पोल खुल गई।
मिली जानकारी के अनुसार मॉरिशस के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मेडागास्कर की लड़की ने एक फ्लाइट में बच्चे का जन्म दिया। एयरपोर्ट अफसरों जब नियमित कस्टम्स चेकिंग के लिये फ्लाइट में निरीक्षण कर ररहे तो इसी दौरान उन्हें बच्चे की रोने की आवाजें सुनाई दी तो अधिकारियों ने जब डस्टबिन को चेक किया तो उसमें एक नवजात बच्चा मिला जो टॉलेट पेपर से लिपटा खून से सना पड़ा हुआ था। इसके बाद अफसरों ने तुरंत एक महिला को पकड़ा और उससे इस बारे में पूछा लेकिन इसने इससे इंकार कर दिया। जब इसकी जांच कराई तो उसमें सारा सच सामने आय गया। मेडिकल रिपोर्ट में आया कि बच्चा उसका ही है। पुलिस ने महिला को तत्काल ही अपनी गिरफ्त में ले लिया। बताया जा रहा है कि इस लड़की उम्र 20 वर्ष है। बच्चे को उपचार हेतु चिकित्सालय में एडमिट कराया गया। अब बच्चे की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।