भूकंप के तेज झटकों से कांपी धरती - डर कर लोगों ने छोड़ा घर
सुबह-सुबह दिल्ली में भूकंप के तेज झटके लगने से लोगों में दहशत आ गई। कई इलाकों में लोग अपने घरों से निकलकर सड़क पर आ गए;
नई दिल्ली। सुबह-सुबह दिल्ली - एनसीआर में भूकंप के तेज झटके लगने से लोगों में दहशत आ गई। कई इलाकों में लोग अपने घरों से निकलकर सड़क पर आ गए ।
गौरतलब है कि आज सुबह-सुबह राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। चंद सेकेंड तक आए इस भूकंप के झटके इतने तेज थे कि मकान और बिल्डिंगों के अंदर जोरदार कंपन महसूस किया गया । राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार दिल्ली और आसपास के इलाके में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई है।
इस भूकंप का केंद्र राजधानी दिल्ली था तथा जमीन से 5 किलो किलोमीटर तक इस भूकंप को की गहराई मापी गई। बताया यह भी जाता है कि राजधानी दिल्ली में भूकंप का यह केंद्र दिल्ली के धौला कुआं इलाके में था। राजधानी दिल्ली में भूकंप के झटकों के बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट लिखते हुए कहा है कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं , सभी से अपील है कि शांत रहें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपील करते हुए लिखा है कि अफसर भूकंप की स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं।