भूकंप से कांपी धरती- 5.9 तीव्रता के भूकंप से लोगों के दिल हिले
धरती के हिलते ही लोग अपने घरों एवं मकानों से निकलकर बाहर आ गए।;
नई दिल्ली। तुर्की और सीरिया में आए भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग दहशत में बुरी तरह से घबरा उठे। धरती के हिलते ही लोग अपने घरों एवं मकानों से निकलकर बाहर आ गए।
बुधवार को तुर्की और सीरिया में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। मौसम विज्ञान विभाग की ओर से आज आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.9 मापी गई है।
राइटर के मुताबिक भूकंप का केंद्र तुर्की में केल जिले में था। तुर्की के मलताया और सीरिया के अलेप्पो, हसाकाह और डेर अल जोर प्रांत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
भूकंप आने की इन घटनाओं में अभी तक किसी तरह के जान और माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों एवं मकानों से निकाल कर खुले मैदान में आ गए थे।