जल्दबाजी में रोड क्रॉस करने के चक्कर में कार बस से टकराई - 9 की मौत

एक सड़क दुर्घटना में नाइजीरिया के क्वारा में नौ लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए।;

facebook
Update: 2022-02-21 04:34 GMT
जल्दबाजी में रोड क्रॉस करने के चक्कर में कार बस से टकराई - 9 की मौत
  • whatsapp icon

लागोस। नाइजीरिया के क्वारा में रविवार को एक सड़क दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार यह हादसा इलोरिन-ओगबोमोशो राजमार्ग परस्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजे के आस पास हुआ।सूचना के मुताबिक दुर्घटना तेज रफ्तार के कारण हुई।

एक अधिकारी ने कहा,"हवाई अड्डे से बाहर आ रही कार ने यह सोचकर सड़क पार करने की कोशिश की कि बस के पहुंचने से पहले ही वह सड़क पार कर सकती थी।"

उनके अनुसार, वहां से गुजर रहे लोगों ने घायलों को सरकारी अस्पताल ले जाने में मदद की।

उन्होंने लोगों से गाड़ी चलाते समय नियमों का ध्यान रखने की अपील की।

वार्ता

Tags:    

Similar News