एक ऐसी फोटो हो रही वायरल, जिसे देखकर लोग हो रहे कंफ्यूज- देखकर बतायें आप?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग तस्वीरें शेयर करते रहते हैं, जो पहेली बन जाती है;
नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग तस्वीरें शेयर करते रहते हैं, जो पहेली बन जाती है। एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो को देखकर यूजर्स तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं। कोई कुछ और नंबर लिख रहा है तो कोई कुछ और नंबर लिख रहा है।
DO you see a number?
— Benonwine (@benonwine) February 16, 2022
If so, what number? pic.twitter.com/wUK0HBXQZF
बेनावाइन नाम के यूजर ने अपने सोशल मीउिया एकाउंट ट्विटर पर एक फोटो अपलोड की है। इस फोटो दृष्टि सम्बंधी भ्रम होने के कारणवश यह पहेली बना हुआ है। आमतौर पर देखा जाता है कि यह जब होता है, जब हम किसी चीज को शीघ्र से शीघ्र ही पढ़ना चाहते हैं। दृष्टि सम्बंधी भ्रम वाली इस फोटो में कभी अंक लिखे तो हैं तो कई बाद इनमें कुछ बना हुआ दिखाई दे रहा है। इस फोटो को शेयर करते दौरान यूजर ने कैप्सन में लिखा है कि क्या आप एक नंबर देखते हैं? यदि हां, तो कौन सी संख्या? इस फोटो को देखकर यूजर्स रिप्लाई कर रहे हैं। कोई 3452839 तो कोई 5283 नंबर कमेंट बॉक्स में लिख रहा है।