हिजाब के विरोध में स्टूडेंट ने उतार दिए कपड़े- अंडरवियर में की गई...

सुरक्षा गार्ड्स ने हरकत में आते हुए तुरंत लड़की को दबोचने की स्कीम पर काम शुरू कर दिया।;

Update: 2024-11-04 07:10 GMT
हिजाब के विरोध में स्टूडेंट ने उतार दिए कपड़े- अंडरवियर में की गई...
  • whatsapp icon

नई दिल्ली। हिजाब का विरोध करने के लिए सड़क पर उतरी लड़की ने अपने कपड़े उतार दिए केवल अंडर गारमेंट पहनकर एक स्थान पर बैठने के अलावा इधर-उधर घूमकर हिजाब का विरोध कर रही लड़की को अंडर गारमेंट में पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है।

इस्लामिक देश ईरान की इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी में शिक्षा ग्रहण करने वाली लड़की ने हिजाब के विरोध में सड़क पर उतरते हुए अपने बदन के सारे कपड़े उतार दिए।

केवल अंडर गारमेंट पहने लड़की पहले एक स्थान पर बैठकर हिजाब का विरोध करती हुई दिखाई दी, इसके बाद अंडर गारमेंट्स पहने लड़की ने इधर से उधर घूम कर हिजाब के विरोध में अपनी आवाज को बुलंद किया।

इस दौरान लड़की के आसपास से लोग गुजर कर अपने गंतव्य की ओर जाते रहे। किसी व्यक्ति ने इस मामले का वीडियो बनाकर जब सोशल मीडिया पर वायरल किया तो सक्रिय हुए सुरक्षा गार्ड्स ने हरकत में आते हुए तुरंत लड़की को दबोचने की स्कीम पर काम शुरू कर दिया।

मौके पर पहुंचे सुरक्षा गार्ड्स अंडर गारमेंट्स पहने लड़की को कार में बिठाने की कोशिश करने लगे, लेकिन लड़की सुरक्षा गार्ड्स का विरोध करती रही।

मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि युवती ने ईरान के सख्त ड्रेस कोड का विरोध करने के लिए अपने बदन के कपड़े उतारे हैं।

उधर यूनिवर्सिटी की ओर से एक्स पर किए गए ट्वीट के माध्यम से स्टूडेंट को मानसिक रूप से बीमार बताया है। यूनिवर्सिटी का कहना है कि हम लोग स्टूडेंट को पुलिस स्टेशन ले गए, जहां यह पाया गया कि वह गंभीर मानसिक दबाव से जूझ रही है, अर्थात उसका दिमाग स्थित नहीं है। जांच के बाद उसे मेंटल हॉस्पिटल में ट्रांसफर किया जाएगा।Full View

Tags:    

Similar News