6.8 तीव्रता से जबरदस्त आया भूकंप - 296 से ज्यादा लोगों की मौत

मोरक्को के मशहूर शहर मरक्केश कर आसपास देर रात जबरदस्त भूकंप आने से 296 लोगों की मौत हो गई है ।;

facebook
Update: 2023-09-09 03:38 GMT
6.8 तीव्रता से जबरदस्त आया भूकंप - 296 से ज्यादा लोगों की मौत
  • whatsapp icon

नई दिल्ली । मोरक्को के मशहूर शहर मरक्केश कर आसपास देर रात जबरदस्त भूकंप आने से 296 लोगों की मौत हो गई है ।

गौरतलब है कि मोरक्को के पर्यटन के लिए मशहूर शहर मरक्केश से लगभग 80 किलोमीटर दूर इलाके में बीती रात जबरदस्त भूकंप के झटके महसूस किए गए। बताया जाता है कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पैमाने पर 6.8 आंकी गई है। बताया जाता है कि जबरदस्त भूकंप के कारण समाचार लिखे जाने तक 296 लोगों की मौत हो चुकी है वही लगभग 170 घायल है। यह भूकंप के झटके भारतीय समय अनुसार बीती रात करीब 11:12 पर महसूस किए गए।

Tags:    

Similar News