यात्री नौका में आग लगने से सात लोगों की मौत
एक यात्री नौका में सोमवार तड़के आग लगने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई
मनीला। फिलीपींस में 130 से अधिक लोगों को उत्तर-पूर्वी प्रांत क्वेजोन ले जा रही एक यात्री नौका में सोमवार तड़के आग लगने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। तटरक्षक बल ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि अधिकतर यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को बचा लिया गया है।
एबीएस-सीबीएन ब्रॉडकास्टर ने फिलीपींस तटरक्षक बल (पीसीजी) के हवाला से बताया कि आग आज तड़के उस वक्त लगी, जब नौका फिलीपीन प्रांत के क्वेजोन में स्थित रीयल के बंदरगाह से लगभग एक हजार गज की दूरी पर था और नौका पर वेसल मर्कक्राफ्ट-2 में करीब 124 यात्रियों और चालक दल के दस सदस्य सवार थे। इस दुर्घटना में करीब सात लोगों की मौत हो गयी। जबकि अन्य तीन की हालत गंभीर बताई गयी है। मृतकों में पांच महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं।
फिलीपींस मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नौका पर आग लगने पर यात्री पानी में कूद गए। उसी दौरान पीसीजी और पास के जहाजों के चालक दलों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया।
पीसीजी के प्रवक्ता आर्मंड बालिलो ने बताया कि कम से कम 120 लोगों को बचाया जा चुका है, जबकि अन्य सात अभी लापता हैं।
वार्ता/शिन्हुआ