रूस का यूक्रेन को बातचीत का ऑफर-यूक्रेन ने यह कह दिया ठुकरा

हमले के चौथे दिन रूस की ओर से 2 शहरों पर कब्जा करने के बाद यूक्रेन को बेलारूस में बातचीत करने का ऑफर दिया गया है

Update: 2022-02-27 09:42 GMT

नई दिल्ली। यूक्रेन पर किए जा रहे हमले के चौथे दिन रूस की ओर से 2 शहरों पर कब्जा करने के बाद यूक्रेन को बेलारूस में बातचीत करने का ऑफर दिया गया है। लेकिन इस ऑफर को ठुकराते हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि हम रूस के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं लेकिन बेलारूस में नहीं। उन्होंने अन्य शहरों में बातचीत करने की पेशकश की है ।

रविवार को यूक्रेन पर रूस का हमला चौथे दिन भी लगातार जारी रहा है। रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के 2 शहरों पर अपना कब्जा जमा लिया है। मिल रही ताजा जानकारी के मुताबिक रूस की ओर से यूक्रेन को अब बेलारूस में बातचीत करने का ऑफर दिया गया है। लेकिन ऑफर को ठुकराते हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि हम रूस के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं, लेकिन बेलारूस में नहीं। बेशक हम शांति चाहते हैं और रूस से मिलना चाहते हैं तथा हम यह भी चाहते हैं कि युद्ध समाप्त हो। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने वारसॉ, ब्रातिस्लावा, बुडापेस्ट, इस्ताम्बुल और बाकू में बातचीत करने की पेशकश की है। उधर रूस की सेना यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्कीव के भीतर घुस गई है। इधर राजधानी कीव के बाहर यूक्रेन की सेना की ओर से रूसी फौज को कड़ी टक्कर दी गई है। यूक्रेनी सेना ने रूस की तरफ से लड़ रहे चेचेन स्पेशल फोर्स के टॉप जनरल को मार गिराया है। रूस ने यूक्रेन के नोवा खारकोव का पर अपना कब्जा जमा लिया है। साथ ही दक्षिणी यूक्रेनी शहरों में शामिल खेरसॉन और बर्डियांस्यक को भी चारों तरफ से घेर लिया गया है।

Tags:    

Similar News