रेलवे स्टेशन पर दागे राकेट-30 की मौत ,सैकड़ों जख्मी
रॉकेटों से टकराने से 30 से अधिक लोग मारे गए हैं और 100 से अधिक घायल हो गए हैं
नई दिल्ली। यूक्रेन के साथ अब वजूद की लड़ाई लड़ रहे रूस के सैनिकों की ओर से यूक्रेन के दो रेलवे स्टेशनों पर राकेट से हमला किया गया है। इसमें कम से कम 30 लोगों की मौत होना बताई जा रही है। सैकड़ों लोग रेलवे स्टेशन पर हुए राकेट हमले की चपेट में आकर घायल हुए हैं। रूस एवं यूक्रेन युद्ध के बीच इलाके में रह रहे लोगों को निकालने के लिए इन स्टेशनों का इस्तेमाल किया जा रहा था।
शुक्रवार को यूक्रेन की राज्य रेलवे कंपनी ने कहा कि पूर्वी यूक्रेन में क्रामाटोर्स्क रेलवे स्टेशन पर दो रूसी रॉकेटों से टकराने से 30 से अधिक लोग मारे गए हैं और 100 से अधिक घायल हो गए हैं।
डोनेट्स्क के गवर्नर, पावलो क्यारिलेंको का कहना है कि जब रॉकेट अटैक हुआ तब हजारों नागरिक स्टेशन पर थे और यूक्रेन के सुरक्षित इलाकों में जाने की कोशिश कर रहे थे। इससे पहले रायटर्स ने यूक्रेनी रेलवे के प्रमुख के हवाले से लिखा था कि रेलवे लाइन पर एक हवाई हमले के बाद गुरुवार को निकासी प्रभावित हुई और ट्रेनें ब्लॉक रहीं।
यूक्रेन ने इससे पहले कहा था कि यूक्रेन के उत्तरी शहर से पीछे हटने के दौरान रूसी सैनिक अपने पीछे बर्बादी का मंजर छोड़ते गए। रूसी सैनिकों ने इमारतों को नुकसान पहुंचाया, सड़कों पर क्षतिग्रस्त कारें बिखरी थीं और आम लोग भोजन एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की कमी से जूझ रहे थे।