पंजाबी गैंगस्टर की गोलियों से भूनकर हत्या- NIA की लिस्ट में था शामिल

जाली पासपोर्ट के आधार पर पंजाब से वर्ष 2017 में भागे गैंगस्टर की कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

Update: 2023-09-21 05:13 GMT

नई दिल्ली। जाली पासपोर्ट के आधार पर पंजाब से वर्ष 2017 में भागे गैंगस्टर की कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। गोलियों का निशाना बना गैंगस्टर उन 41 आतंकवादियों एवं गैंगस्टर की फेहरिस्त में शामिल था जिसे नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी द्वारा जारी किया गया है।

बृहस्पतिवार को कनाडा में भारत के ए कैटेगिरी के गैंगस्टर सुखदूल सिंह गिल उर्फ सुक्खा की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई है। मिल रही जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर को कनाडा के विनाइपिंग में गोलियों से भूना गया है। गोलियां लगने से गैंगस्टर की मौके पर ही मौत हो गई है।

मिल रही खबरों के मुताबिक गोलियों का निशाना बना गैंगस्टर उन 41 आतंकवादियों एवं गैंगस्टर की फेहरिस्त में शामिल था जिसे हाल ही में नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी की ओर से जारी किया गया है। खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप निज्जर के कत्ल के बाद कनाडा में यह दूसरी बड़ी वारदात है, जिसमें भारत से जुडे बडे बदमाश का गोली मारकर कत्ल किया गया है।

सुखदूल सिंह गिल उर्फ सुक्खा की हत्या ऐसे मौके पर की गई है जब गैंगस्टर खालिस्तान टाइगर फोर्स के आतंकवादी हरदीप निज्जर की हत्या को लेकर पहले ही भारत एवं कनाडा के बीच भारी तनातनी चल रही है।

Full View

Tags:    

Similar News