जुलूस निकालकर किया विरोध प्रदर्शन-फूंक दिया शायर मुनव्वर राणा का पुतला

पुलिस कार्यालय के नजदीक शायर के पुतले को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान सरकार से मुनव्वर राणा को जेल भेजने की मांग की गई।;

Update: 2021-08-21 13:33 GMT
जुलूस निकालकर किया विरोध प्रदर्शन-फूंक दिया शायर मुनव्वर राणा का पुतला
  • whatsapp icon

गौरीगंज। अफगानिस्तान में चल रहे हालातों पर शायर मुनव्वर राणा की ओर से दिए गए विवादित बयान से नाराज हुए हिंदूवादी संगठनों ने कस्बे में जोरदार जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस कार्यालय के नजदीक शायर के पुतले को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान सरकार से मुनव्वर राणा को जेल भेजने की मांग की गई।

शनिवार को हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कस्बा गौरीगंज के बाजारों में विरोध प्रदर्शन करते हुए जोरदार जलूस निकाला। जिला अध्यक्ष अनूप शुक्ला के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ताओं की ओर से गौरीगंज कस्बे में निकाले गए जुलूस के दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान नारेबाजी करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय के करीब पहुंचे कार्यकर्ताओं ने साथ लिए शायर मुनव्वर राणा के पुतले को पहले पीटा और फिर आग के हवाले कर दिया। जुलूस निकालकर प्रदर्शन करने और पुतला फूंकने वालों में सुनील, अंकित, प्रांजल जायसवाल, सूर्य प्रकाश, रितिक, आकाश और योगेश समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे। गौरतलब है कि अपनी शायरी से ज्यादा अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में बने रहने वाले शायर मुनव्वर राणा ने अफगानिस्तान मामले पर तालिबानियों का पक्ष लेते हुए एक विवादित बयान दिया है। जिसमें उन्होंने कहा था कि हिंदू भी तालिबानी होते हैं और भारत में उनसे ज्यादा हथियार हैं। इतना ही नहीं उन्होंने तालिबानियों की तुलना हिंदुओं के पवित्र ग्रंथ रामायण की रचना वाले महर्षि वाल्मीकि से कर डाली थी। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर शायर के खिलाफ हिंदू समुदाय का गुस्सा फूटने लगा है।

Tags:    

Similar News