प्रोफेसर को मिला नोटों से भरा बैग- मिली चिट्ठी को पढ़कर हुए भावुक

कुछ लोग दुनिया में ऐसे होते हैं, जिनकी माध्यम से उन्हें कामयाबी मिलती है, वह उनको कभी नहीं भूलते

Update: 2021-12-22 14:58 GMT

नई दिल्ली। कुछ लोग दुनिया में ऐसे होते हैं, जिनकी माध्यम से उन्हें कामयाबी मिलती है, वह उनको कभी नहीं भूलते। एक मामला छात्र और टीचर से सम्बंधित आया है, एक टीचर के द्वारा पढ़ाया गया बच्चा कहीं अच्छे मुकाम पर पहुंच गया होगा। छात्र ने अपने प्रोफेसर को रकम से भरा हुआ बैग भेजा और इसके साथ में एक चिट्ठी भी भेजी, जिसे पढ़कर प्रोफेसर भावुक हो गये।

मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका के न्यूयॉर्क के विनोद मेनन नाम प्रोफेसर को अपने कार्यालय की ओर से सूचना दी गई कि आपके नाम एक बैग आया है, जिसमें रूपये भरे हुए हैं। इसी वकत एक और असलियम सामने आई कि यह बैग वास्तव में एक वर्ष पूर्व ही कॉलेज पहुंच गया था लेकिन लॉकडाउन के कारणवश किसी का भी ध्यान उस तक नहीं गया। बताया जा रहा है कि जब कॉलेज रिओपन हुआ तो देखा कि बैग अभी भी वहीं पर पड़ा हुआ है। जब प्रोफेसर ने इस बैग को ओपन किया तो बैग में लगभग एक करोड़ 36 लाख रूपये निकले और इसके साथ में एक चिट्ठी भी मिली। चिट्ठी को जब प्रोफेसर ने पढ़ी तो उसकी आंख आंसू निकल आये। यह बैग प्रोफेसर को उनके पुराने छात्र ने भेजा था, जिसने इसी कॉलेज में शिक्षा ग्रहण की थी। प्रोफेसर को मिली चिट्ठी में लिखा हुआ था कि मैंने कॉलेज से शानदार शिक्षा हासिल की है, मेरी इच्छा है कि दूसरे लोग भी इसका लाभ उठाये। छात्र ने इसे आगे लिखा कि मैंने कॉलेज को दान के रूप में यह रकम भेंट की है। इसकी खास बात यह है कि छात्र ने इस चिट्ठी में अपना नाम तक नहीं लिखा और इसे पढ़कर प्रोफेसर भावुक हो गया। बताया जा रहा है कि प्रोफेसर ने इसकी जानकारी कॉलेज के प्रशासन को दे दी है।



Tags:    

Similar News