रनवे पर विमान की तटरक्षक विमान से टक्कर - लगी भीषण आग
विमान तटरक्षक विमान से टकरा गया जिसमें भयंकर आग लग गई हालांकि यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है;
नई दिल्ली। अभी जापान भूकंप से संभला भी नहीं था कि रनवे पर यात्रियों से भरा एक विमान तटरक्षक विमान से टकरा गया जिसमें भयंकर आग लग गई हालांकि यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है ।
गौरतलब है कि जापान अभी भूकंप के झटके से उभरा भी नहीं था कि आज टोक्यो के होनेड़ा हवाई अड्डे के रनवे पर जब जापान एयरलाइंस का एक विमान 300 से अधिक यात्रियों को लेकर उड़ान भरने के लिए रनवे पर दौड़ रहा था। इसी बीच तटरक्षक विमान से उड़ान भरने जा रहे हैं विमान की टक्कर हो गई। इसके बाद रनवे पर भयंकर आग की लपटें दिखाई देने लगी ।
विमान को आग की लपटों ने चारों ओर से घेर लिया था। इस विमान में लगभग 379 यात्री सवार थे। बताया जाता है कि सभी 379 यात्रियों और चालक दल को अग्निशमन दल ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है तथा अग्निशमन के लोग आग बुझाने में जुटे हुए हैं।