आग लगने से एक को हुआ दिल का दौरा- इतने लोग हुए घायल

145 अग्निशामक और 50 उपकरण जुटाए और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Update: 2024-06-24 07:16 GMT

सोल। दक्षिण कोरिया के ह्वासोंग स्थित बैटरी संयंत्र में आग लगने से एक व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ा और छह अन्य घायल हो गए।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल से करीब 45 किलामीटर दूर ह्वासोंग में बैटरी संयंत्र में यह घटना घटी। संयंत्र के भीतर 19 लोगों के फंसे होने के कारण हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

अग्निशमन अधिकारियों ने 145 अग्निशामक और 50 उपकरण जुटाए और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।Full View

Tags:    

Similar News