चल रही जंग में अब इस देश ने किया पलटवार - 20 लोगों की मौत

लंबे समय से चल रही रूस और यूक्रेन के जंग में अब यूक्रेन ने पलटवार करते हुए रूसी शहर पर बड़ी बमबारी की।

Update: 2023-12-31 04:17 GMT

नई दिल्ली। लंबे समय से रूस और यूक्रेन के बीच चल जंग में अब यूक्रेन ने पलटवार करते हुए रूसी शहर पर बड़ी बमबारी की।

गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से चल रहे रही जंग में बीते कुछ दिनों से ठंडा माहौल चल रहा था। इसी बीच रूस की सेना ने यूक्रेन के शहर कीव पर 122 मिसाइल और 36 ड्रोन हमले किए थे।

रूस के इस हमले में 39 यूक्रेन के लोगों की मौत हो गई थी जबकि लगभग 159 लोग घायल हुए थे। रूस के इस हमले का जवाब देते हुए यूक्रेन की सेना ने उत्तरी सीमा से जुड़े लगे शहर बेलगोरोद पर जवाबी हमला करते हुए बमबारी की। यूक्रेन के इस हमले में दो बच्चों सहित 20 लोगों की मौत हो गई जबकि 111 लोग घायल हुए हैं । बताया जाता है कि यूक्रेन का रूस के किसी भी शहर पर यह सबसे बड़ा जवाबी हमला है।

Full View


Tags:    

Similar News