मायावती फिर बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनी, उपचुनाव की सभी सीटों पर प्रत्याशी घोषित

Update: 2019-08-28 12:52 GMT

लखनऊ। पार्टी कार्यालय पर आज आयोजित बैठक में बसपा सुप्रीमो मायावती ने अहम फैसला लेते हुए विधानसभा की सभी 13 सीटों पर अकेले उपचुनाव लड़ने का ऐलान किया। वर्तमान अध्यक्ष मायावती को सर्वसम्मति से फिर पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष भी चुन लिया गया।

आज आयोजित बैठक में बसपा सुप्रीमों मायावती ने अपने ही अंदाज में फिर से राजनीतिक हलके में खलबली मचा दी है। उन्होंने बैठक में अहम फैसला लेते हुए अब तक के रिकाॅर्ड के विपरीत जाकर उपचुनाव में सभी सीटों पर खुद के दम पर अकेले ही चुनाव लडने की घोषणा कर दी है। इतना ही नहीं मायावती ने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान भी कर दिया है। इस अवसर मायावती को फिर से पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर पार्टी पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई भी दी।

जानकारों के अनुसार बसपा सुप्रीमों ने जिन 13 सीटों उपचुनाव हो रहे हैं, उन पर चुनाव के लिए 12 बसपा प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। केवल जलालपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गयी है। पार्टी सूत्रों के अनुसार घोसी से कय्यूम अंसारी, मानिकपुर से राजनारायण निराला, हमीरपुर से नौशाद अली, जैदपुर से अखिलेश अंबेडकर, कानपुर से देवी प्रसाद तिवारी, बलहा से रमेश गौतम, लखनऊ कैंट से अरुण दिवेदी, व टूंडला से सुनील कुमार चित्तौड़ बसपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडेंगे। इसके साथ ही जौनपुर मुंगराबादशाह से विधायक सुषमा पटेल के पति को प्रतापगढ़ से टिकट मिला है।

Tags:    

Similar News