नया बिजली कानून-अब बिजली जलाते ही बिल देगा जोरदार झटका

केंद्र सरकार की ओर से बिजली क्षेत्र में किए जाने वाले बड़े बदलाव के तहत नए बिजली बिल का ड्राफ्ट फाइनल कर लिया गया है।;

Update: 2021-11-25 06:54 GMT
नया बिजली कानून-अब बिजली जलाते ही बिल देगा जोरदार झटका
  • whatsapp icon

नई दिल्ली। चौतरफा महंगाई से बुरी तरह जूझ रही जनता को निकट भविष्य में निजात मिलती नहीं दिख रही है। केंद्र सरकार की ओर से बिजली क्षेत्र में किए जाने वाले बड़े बदलाव के तहत नए बिजली बिल का ड्राफ्ट फाइनल कर लिया गया है, जिसे आगामी 29 नवंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में पेश किया जाएगा। इससे देश के करोड़ों बिजली उपभोक्ता सीधे-सीधे प्रभावित होंगे और बटन दबाते ही जलने वाली बिजली का बिल लोगों को जोर का झटका देगा।

दरअसल केंद्र सरकार बिजली के संबंध में अब नया कानून लाने जा रही है। जिसके चलते अब मुफ्त की बिजली के दिन खत्म हो जाएंगे और बिजली कंपनियों को मिलने वाली सब्सिडी ग्राहक के खातों में भेजी जाएगी। बिजली आपूर्ति कर रही कंपनियां ग्राहकों से पूरा बिल वसूलेंगी। केंद्र सरकार की ओर से बिजली के क्षेत्र में किए जा रहे इस बड़े बदलाव के तहत नए बिजली बिल का ड्राफ्ट फाइनल कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि तैयार किए गए नए बिजली बिल को आगामी 29 नवंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में पेश किया जाएगा। बिजली के संबंध में नए बिल के पारित होते ही देश के करोड़ों बिजली उपभोक्ता सीधे-सीधे इससे प्रभावित होंगे।

नए कानून के तहत बड़ा बदलाव यह किया जा रहा है कि सरकार अब बिजली कंपनियों को सब्सिडी नहीं देगी, बल्कि ग्राहकों के खातों में सब्सिडी ट्रांसफर की जाएगी। जिस प्रकार रसोई गैस की सब्सिडी ग्राहकों के खाते में भेजी जाती है। बिजली कंपनियां ग्राहकों से पूरा बिल वसूलेंगी। यानी ग्राहकों को अब बिजली बिना किसी लागलपेट के पूरी कीमत पर ही मिलेगी। इसका सबसे बड़ा असर यह होगा कि सरकार की ओर से दी जाने वाली मुफ्त बिजली के दिन खत्म हो जाएंगे, क्योंकि इस कानून के पारित होने के बाद कोई भी सरकार लोगों को लुभाने के लिये मुफ्त बिजली नहीं दे सकेगी। हालांकि वह ग्राहकों को अपनी तरफ से सब्सिडी दे सकती है।



Tags:    

Similar News