नेपाल के पीएम केपी शर्मा की बुद्धि हो गई है भ्रष्ट : कम्प्यूटर बाबा

कम्प्यूटर बाबा ने नेपाली पीएम को चैलेंज करते हुए कहा,अगर भगवान राम नेपाल के हैं तो वे इसका प्रूफ दें।

Update: 2020-07-15 12:30 GMT

भोपाल । नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की ओर से भारत के अयोध्या को नकली और भगवान राम को नेपाल का बताए जाने पर विवाद खड़ा हो गया है. ओली के इस बयान पर कम्प्यूटर बाबा ने नेपाली पीएम को घेरा है. उन्होंने कहा,ओली के बयान को सुनकर मैं स्तब्ध हूं. चीन के बहकावे में नेपाली पीएम की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है और वे पागल हो गए हैं।

कम्प्यूटर बाबा ने नेपाली पीएम को चैलेंज करते हुए कहा,अगर भगवान राम नेपाल के हैं तो वे इसका प्रूफ दें. अगर प्रूफ नहीं दे पाते हैं तो अपना बयान वापस लें, नहीं तो संत समाज लॉकडाउन के बाद सड़कों पर उतरेगा और नेपालियों को भारत से बाहर करेगा।

नेपाली पीएम के इस बयान पर उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और लालकृष्ण आडवाणी से भी टिप्पणी करने की अपील की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और आडवानी ने अयोध्या राम मंदिर के नाम पर राजनीति की है. इसलिए उन्हें भी नेपाली पीएम के इस बयान पर पलटवार करना चाहिए।

आपको बता दें कि दशकों से रोटी और बेटी का साथ निभाने वाला पड़ोसी देश नेपाल इन दिनों भारत को लेकर लगातार विवादित बयान दे रहा है. नेपाल पर चीन के बहकावे में आने का भी आरोप लग रहा है।

Tags:    

Similar News