इजरायली साइंटिस्टों का दावा कुछ हफ्तों में होगा हमारे पास कोरोना वायरस वैक्सीन
प्रेस रिलीज के मुताबिक यदि सब कुछ सही से होता है, तो टीका कुछ हफ्तों में तैयार हो सकता है और 90 दिनों में मार्केट में आ जायेगा ।
नई दिल्ली । इजरायल के साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्टर Ofir Akunis के मुताबिक, इजरायल के साइंटिस्टों ने कोरोना वायरस के खिलाफ पहला वैक्सीन तैयार करने का दावा किया हैं।
प्रेस रिलीज के मुताबिक यदि सब कुछ सही से होता है, तो टीका कुछ ही हफ्तों में तैयार हो सकता है और 90 दिनों में मार्केट में आ जायेगा ।
इजरायल के साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्टर Ofir Akunis ने कहा इस रोमांचक सफलता पर MIGAL गैलील रिसर्च इंस्टीट्यूट को मुबारकबाद देता हूं मुझे विश्वास है कि आगे और तेजी से प्रगति होगी, जिससे हमें गंभीर वैश्विक COVID-19 खतरे को एक लाज़मी जवाब देने में मदद मिलेगी ।