घर की छत पर बनाया हेलिकॉप्टर- उड़ाते वक्त पुलिस ने आकर कर लिया अरेस्ट

कुछ लोग कार को जीप बना देते हैं कोई ट्रैक्टर को थार बना देता है और कोई व्यक्ति छोटी से ट्रेन बना देता है

Update: 2022-04-02 06:49 GMT

नई दिल्ली। कुछ लोग कार को जीप बना देते हैं कोई ट्रैक्टर को थार बना देता है और कोई व्यक्ति छोटी से ट्रेन बना देता है और वह ऐसे ही चलती है जैसे आम ट्रैन। एक शख्स ने अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करते हुए अपनी छत पर हेलिकॉप्टर तैयार किया। जब उसने उडाने का प्रयास किया इसी दौरान पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार चीन के जियांशु प्रांत के चेन रूहा नाम के व्यक्ति विगत कई वर्ष से हेलिकॉप्टर बनाने के प्रयास में लगा हुआ था। व्यक्ति कई मॉडल बना चुका था लेकिन वह उसमें कामयाबी हासिल नहीं कर सका था। इसके बाद व्यक्ति ने अपने घर की छत पर बोट के इंजन की सहायता से एक बार फिर हेलिकॉप्टर बनाना प्रारंभ किया। व्यक्ति ने हेलिकॉप्टर का एक-एक पार्ट को जोड़ना शुरू किया। इस हेलिकॉप्टर को तैयार करने में शख्स का करीब 23 लाख रूपये खर्चा हुआ। इस हेलिकॉप्टर को तैयार करने के लिये व्यक्ति ने कुछ सामान ऑनलाइन भी खरीदा था। बताया जा रहा है कि शख्स ने यह हेलिकॉप्टर को खेती में काम आने के मकसद से बनाया था। हेलिकॉप्टर तैयार होने पर व्यक्ति ने उसे उड़ाने की कोशिश की तो वहां पर सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी को वहां से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास हेलिकॉप्टर उडाने का लाइसेंस नहीं था। बताया जा रहा कि हेलिकॉप्टर तैयार करने वाला शख्स साधारण ही व्यक्ति है ना कि कोई इंजीनियर। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News