कीव पर कब्जे को लेकर यूक्रेन और रूस के बीच जबरदस्त भिड़ंत
राजधानी कीव पर कब्जे को लेकर रूस और यूक्रेन के बीच जबरदस्त भिड़ंत चल रही है यूक्रेन के आम लोग भी रूस का मुकाबला कर रहे हैं
नई दिल्ली। यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जे को लेकर रूस और यूक्रेन के बीच जबरदस्त भिड़ंत चल रही है। यूक्रेन की आर्मी के साथ-साथ आम लोग भी हथियार लेकर रूस के सैनिकों का मुकाबला कर रहे हैं।
यूक्रेन की आर्मी और आम नागरिकों ने एंट्री नाकों पर मोर्चा संभाला हुआ है। यूक्रेन के नागरिक अपनी राजधानी कीव पर रूसी सेना का कब्जा ना हो, इसलिए रूसी सेना का मुकाबला करने के लिए मोर्चा संभाले हुए हैं। यूक्रेन की संसद के सबसे कम उम्र के सांसद ने भी हथियार हाथ में लेकर अपना फोटो सोशल मीडिया पर डालकर बताया है कि वह भी यूक्रेन की तरफ से रूस की सेना के खिलाफ जंग लड़ने निकल पड़े हैं। यूूक्रेन लड़ाई में कमजोर ना पड़े , इसलिए 25 से 50 साल तक की उम्र के लोगों को यूक्रेन छोड़ने की मना ही कर दी गई है ।