नेशनल गार्ड की गोलीबारी में पांच की मौत कई घायल

यूक्रेन के शहर निप्रो में एक कारखाने के इलाके में एके कलाश्नीकोव राइफल से गोलीबारी, जिसमें पांच लोगों की मौत

Update: 2022-01-27 09:56 GMT

कीव। यूक्रेन नेशनल गार्ड के एक सैनिक ने यूक्रेन के शहर निप्रो में एक कारखाने के इलाके में एके कलाश्नीकोव राइफल से गोलीबारी, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गयी है तथा पांच लोग घायल हो गये हैं।

गृह मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि यह घटना युझमाश सदर्न मशीन बिल्डिंग प्लांट में अंतरराष्ट्रीय समयानुसार 01.40 बजे हुई। यूक्रेन के नेशनल गार्ड के एक सर्विसमैन कॉन्स्क्रिप्ट रयाबचुक आर्टेम यूरीविच ने बिना किसी कारण कलाश्निकोव राइफल से ड्यूटी पर तैनात नेशनल गार्ड के सैनिक को गोली मार दी तथा हथियार लेकर भाग गया। इसके बाद उसने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें पांच लोग मारे गए तथा पांच अन्य घायल हो गए।

मंत्रालय के मुताबिक चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक सैनिक को गोली लगने से घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।

हमलावर को पकड़ने के लिए पूरे शहर में पुलिस अभियान शुरू कर दिया गया है तथा राष्ट्रीय पुलिस के सैनिक तथा राष्ट्रीय गार्ड की इकाइयों को सतर्क रहने को कहा गया है।अपराध के कारणों का पता नहीं चल सका है।



Tags:    

Similar News